Dear Friends, have you ever thought about something like this?
A realisation that forgets everything. It sounds weird to hear, but for those people who have felt it, it is enough to say only for them. Perhaps this moment is very precious for those who are looking for the moment, but this moment proves to be great for them, who have been waiting for that moment till today.
Those people are happier than those who have never realized this moment, but why do people so eagerly wait for this painful moment? The truth is hidden in this small moment, which cannot be found in the lobbies.
A girlfriend asked her boyfriend, Tell me why you loved me, what you see in me. The boyfriend could not answer poorly; it was difficult for him to tell what his specialty is in his girlfriend. There was a lot of battle in both of them that day. The girlfriend understood that there is no specialty in her that is why her boyfriend could not tell anything.
And for a week she did not talk to boyfriend. The lover tried his best to explain it, but he did not respond. I ask you, what are the answers, do the lovers really do not see anything in her, or there is no specialty in the girlfriend.
The day passes, between the two, a wall was started. Now the boyfriend could not live without her and was ready to tell her everything. The settlement happened after the interaction between the two again they made plans to meet, but the condition was the same, you have to tell me why to love me.
This time, the lover made a note with full planning, so that his girlfriend's heart does not get hurt, and with full preparation, he got to meet his girlfriend. Neither did the meeting of both of them was the same, both of them were serious,
it seemed that both of them would come across to meet a deep river. After a while, the talk came and stopped, tell me what you love seeing me. The lover tried his best to tell her everything he had written but failed even after trying too much.
And finally, he showed that note to her girlfriend, that I love you because of all these reasons. Girlfriend began to cry and cry, the lover tried to keep quiet, but more loud began to cry. What was the reason for the girl crying like that, after all, what was written in that note?
The whole note was empty, was just written, I do not see any goodness in you, I do not see any other than you. After a while, the girlfriend became known, that her boyfriend really loves her, Because love does not happen in any goodness or condition.
Those who see the whole goodness of all in their love.
Top Blogs:
Translate in Hindi
"एक अहसास जो सबकुछ भूल जाता है" यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन उन लोगों के लिए जिन्होंने इसे महसूस किया है, केवल उनके लिए कहना पर्याप्त है, शायद यह पल उन लोगों के लिए बहुत अनमोल हो, जो इस पल की चाहत रखते हैं!
परन्तु, यह पल उनके लिए बहोत भारी साबित होता हैं! जो लोग इससे गुजर कर उस पल का आज तक इंतजार कर रहें हैं | वह लोग ज्यादा खुश हैं, जिन्हे इस पल का कभी एहसास नहीं हुआ, परन्तु, फिर इस दर्दनाक पल के लिए लोग इतनी बेसब्री से क्यों इंतजार करते हैं !सच्चाई तो इस छोटे से पल में छुपी होती हैं, जिसका लब्जो में बयां करना नामुमकिन हैं!
एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पूछा , बताओ तुमने मुझसे क्यों प्यार किया, तुमने मुझमें क्या खासियत देखि, प्रेमी बेचारा जवाब नहीं दे पाया, उसके लिए यह बताना मुश्किल हो गया की, उसकी प्रेमिका में क्या क्या खासियत हैं, उस दिन दोनों में खूब लड़ाई हुई!
प्रेमिका समझ गई, की उसमे कोई खासियत है ही नहीं, इसीलिए उसका प्रेमी, कुछ नहीं बता पाया और एक हफ्ते तक उसने अपने प्रेमी से बात नहीं की. प्रेमी ने उसे समझाने की पूरी कोशिश, पर उसने कोई जवाब नहीं दिया, मैं आपसे पूछता हूँ!
जवाब क्या हैं, क्या प्रेमी सच में उसमे कुछ नहीं देखता, या प्रेमिका में कोई खासियत है ही नहीं!
दिन गुजरते गएँ, दोनों के बीच एक दिवार सी बनने लगी. अब प्रेमी उसके बिना रह नहीं पा रहा था, और उससे सबकुछ बताने को तैयार था, दोनों के बीच बातचीत के बाद समझोता हुआ, फिर से उन्होंने मिलने के लिए प्लान बनाया. परन्तु शर्त वही थी, तुम्हे मुझे बताना होगा की, मुझे क्यों प्यार करते हो!
इस बार प्रेमी ने पूरी प्लानिंग के साथ नोट बनाये, जिससे उसकी प्रेमिका का दिल न दुखे, और पूरी तैयारी के साथ, वह अपनी प्रेमिका से मिला, न, मिलने से दोनों का हाल एक जैसा था, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी, ऐसा लगता था, दोनों किसी गहरी नदी को पार करके मिलने आएं हैं?
कुछ देर मिलने के बाद, बात वहीं आकर रुकी, की बताओ तुमने मुझमें क्या देखकर प्यार क्यां!, प्रेमी ने पूरी कोशिश की उसे वो सबकुछ बता दे जो वह लिखकर लाया हैँ था, परन्तु बहुत कोशिश करने पर भी विफल रहा, और अंत में उसने, उस नोट को अपनी प्रेमिका को दिखाते हुए बोला, की मैं तुम्हे इन सब वजह से प्यार करता हूँ!
प्रेमिका ने पड़ा और रोने लगी, प्रेमी ने बहोत चुप कराने की कोशिश की, पर और जोर जोर से रोने लगी, प्रेमिका इस तरह रोने की क्या वजह थी, आखिर उस नोट में क्या लिखा था!
पूरा नोट खाली था, बस लिखा था, मुझे तुममें कोई अच्छाई नहीं दिखती हैं, मुझे तुम्हारे अलावा और कोई दिखाई नहीं देती हैं, कुछ देर बाद प्रेमिका समझ गई, की उसका प्रेमी सच में उसे प्यार करता हैं, क्योंकि प्यार किसी अच्छाई, अथवा शर्तों पर नहीं होता. जो सारी की सारी अच्छाइयां अपने प्यार में देखते हैं!
0 comments:
Post a Comment